Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi | प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन Best Objective For class 10

Physics Chapter 1 Objective Question : इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं Physics Chapter 1 का Objective Questions हिंदी में | इस chapter का नाम “प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन (Light Reflection and Refraction) है | इस पोस्ट में हमने class 10 physics chapter 1  से Objective Questions का Notes बनाया है , जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी है |  जिसे पढ़ कर आप कम से कम समय में अपनी अच्छी तैयारी कर सकते है और अच्छे नम्बर से परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं | आप class 10 physics chapter 1 pdf notes भी Download कर सकते हैं |

Table of Contents

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

1. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?

(A) धनात्मक 

(B) ऋणात्मक 

(C) धनात्मक और ऋणात्मक दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ ( A ) धनात्मक 

2. किसी अवतल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?

(A) धनात्मक 

(B) ऋणात्मक 

(C) धनात्मक और ऋणात्मक दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ (B) ऋणात्मक 

3. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है? 

(A)  उत्तल 

(B) अवतल 

(C) समतल 

(D) इनमे से कोई नहीं 

Answer ⇒(B) अवतल 

4. सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग  किया जाता है :

( A ) उत्तल दर्पण का

( B ) समतल दर्पण का

( C ) अवतल दर्पण का

( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

Answer ⇒ ( C ) अवतल दर्पण का

5. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) वास्तविक और सीधा

( B ) वास्तविक और उल्टा

( C ) बराबर और सीधा

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) वास्तविक और उल्टा

Physics Chapter 1 Objective Question

6. उत्तल लेंस में जब वस्तु f और  2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब कैसा होता है :

( A ) बड़ा और वास्तविक

( B ) छोटा और वास्तविक

( C ) छोटा और काल्पनिक

( D ) बड़ा और काल्पनिक

Answer ⇒ ( A ) बड़ा और वास्तविक

7. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को क्या कहते हैं :

( A ) गोलीय दर्पण

( B ) त्रिज्या

( C ) गोलीय लेंस

( D ) समतल दर्पण

Answer ⇒ ( C ) गोलीय लेंस

8. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:

( A ) अवतल दर्पण

( B ) समतल दर्पण

( C ) उत्तल दर्पण

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) उत्तल दर्पण

9. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है –

( A ) वास्तविक

( B ) काल्पनिक

( C ) दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) काल्पनिक

10. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-

( A ) डाइऑप्टर

( B ) ल्यूमेन

( C ) लक्स

( D ) ऐंग्स्ट्रॉम

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

11. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-

( A ) किरण आरेख

( B ) फोकस

( C ) किरण पुंज

( D ) इनमे सभी

Answer ⇒ ( A ) किरण आरेख

12. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

( A ) 20 सेमी

( B ) 30 सेमी

( C ) 40 सेमी

( D ) 50 सेमी

Answer ⇒ ( D ) 50 सेमी

13. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –

( A ) +5D

( B ) -5D

( C ) -2D

( D ) +2D

Answer ⇒ ( D ) +2D

14. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-

( A ) प्रकाश स्रोत

( B ) किरण पुंज

( C ) प्रदीप्त

( D ) प्रकीर्णन

Answer ⇒ ( B ) किरण पुंज

15. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक

( B ) धनात्मक

( C ) ( A ) और ( B ) दोनो

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) धनात्मक

Physics Chapter 1 Objective Question

16. अवतल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक

( B ) धनात्मक

( C ) ( A ) और ( B ) दोनो

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) ऋणात्मक

17. उत्तल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस

( B ) द्वि-उत्तल लेंस

( C ) अपसारी लेंस

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) अभिसारी लेंस

Class 10 Physics Chapter 1 Subjective Notes In Hindi

18. अवतल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस

( B ) द्वि- अवतल लेंस

( C ) अपसारी लेंस

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) अपसारी लेंस

19. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया  जा सकता है ?

( A ) जल

( B ) काँच

( C ) प्लास्टिक

( D ) मिट्टी

Answer ⇒ ( D ) मिट्टी

20. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

( A ) समतल

( B ) उत्तल

( C ) अवतल

( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) उत्तल

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

21. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

( A ) समतल

( B ) अवतल

( C ) उत्तल

( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल

22. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

( A ) एक

( B ) दो

( C ) तीन

( D ) चार

Answer ⇒ ( B ) दो

23. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –

( A ) अभिलम्ब से दूर

( B ) अभिलम्ब के निकट

( C ) अभिलम्ब के समानान्तर

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अभिलम्ब के निकट

23. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –

( A ) उत्तल लेंस

( B ) अवतल लेंस

( C ) उत्तल दर्पण

( D ) अवतल दर्पण

Answer ⇒ ( A ) उत्तल लेंस

24. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-

( A ) अवतल दर्पण

( B ) उत्तल दर्पण

( C ) उत्तल लेंस

( D ) प्रिज्म

Answer ⇒ ( B ) उत्तल दर्पण

25. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –

( A ) 10 सेमी

( B ) 20 सेमी

( C ) 5 सेमी

( D ) 40 सेमी

Answer ⇒ ( B ) 20 सेमी

Physics Chapter 1 Objective Question

26. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

( A ) आपतन कोण

( B ) परावर्तन कोण

( C ) निर्गत कोण

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) निर्गत कोण

27. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

( A ) अवतल दर्पण

( B ) उत्तल दर्पण

( C ) अवतल लेंस

( D ) उत्तल लेंस

Answer ⇒ ( D ) उत्तल लेंस

28. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?

( A ) उत्तल

( B ) अवतल

( C ) बाइफोकल

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल

29. लेंस के प्रकाशिक केंद्र से गुजरने वाली प्रकाश किरणें अपवर्तन के पश्चात्…?

( A ) विचलन के साथ निर्गत होती है

( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है

( C ) विना विचलन के निर्गत होती है.

( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) सात रंगों में विभक्त हो जाती है

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

30. मुख्य फोकस से गुजरने वाली प्रकाश किरण उत्तल लेंम से अपवर्तन के पश्चात्….?

( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है

( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है

( C ) मुख्य अक्ष से दूर

( D ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.

Answer ⇒ ( B ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है

31. मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली कोई प्रकाश किरण अवतल लेंस से अपवर्त्तन के पश्चात्…?

( A ) मुख्य अक्ष के विपरीत जाती है

( B ) उसी पथ के अनुदिश वापस परावर्तित हो जाती है.

( C ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष के समांतर जाती है

( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं

Answer ⇒ ( D ) निर्गत किरण मुख्य अक्ष से दूर जाती हैं

Class 10 Physics Chapter 2 Subjective Notes In Hindi

32. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है

( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण

( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण

( C ) आपतन कोण = विचलन कोण

( D ) इनमें कोई नहीं ।

Answer ⇒ ( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण

33. काल्पनिक प्रतिबिंब होता है-

( A ) सीधा

( B ) उल्टा

( C ) दोनों

( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) सीधा

34. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

( A ) दो

( B ) एक

( C ) तीन

( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) दो

35. सर्च लाइट का परावर्तक सतह होता है –

( A ) उत्तल

( B ) अवतल

( C ) समतल

( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल

Physics Chapter 1 Objective Question

36. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है-

( A ) समतल

( B ) उतल

( C ) अवतल

( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) अवतल

37. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :

( A ) + 10 cm

( B ) – 10 cm

( C ) + 100 cm

( D ) – 100 cm

Answer ⇒ ( C ) + 100 cm

38. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :

( A ) दोनों अवतल

( B ) दोनों उत्तल

( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Answer ⇒ ( A ) दोनों अवतल

39. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :

( A ) 1

( B ) 2

( C ) 3

( D ) 4

Answer ⇒ ( B ) 2

40. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :

( A ) sin i / sin r

( B ) sin r / sin i

( C ) sin i x sin r

( D ) sin i + sin r

Answer ⇒ ( A ) sin i / sin r

Physics Chapter 2 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

41. एक उत्तल लेंस होता है :

( A ) सभी जगह समान मोटाई का

( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा

( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

42. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :

( A ) u/v

( B ) uv

( C ) u+v

( D ) v/u

Answer ⇒ ( D ) v/u

43. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

( A ) r = 2f

( B ) f=r

( C ) f= 2/r

( D ) r= f/2

Answer ⇒ ( A ) r = 2f

44. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :

( A ) अवतल दर्पण का

( B ) उत्तल दर्पण का

( C ) समतल दर्पण का

( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

Answer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण का

45. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) बराबर और सीधा

( B ) वास्तविक और उल्टा

( C ) वास्तविक और सीधा

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) वास्तविक और उल्टा

Physics Chapter 1 Objective Question

46. उत्तल लेंस में जब बिम्ब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) बड़ा और वास्तविक

( B ) छोटा और वास्तविक

( C ) छोटा और काल्पनिक

( D ) बड़ा और काल्पनिक

Answer ⇒ ( A ) बड़ा और वास्तविक

47. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :

( A ) गोलीय दर्पण

( B ) त्रिज्या

( C ) गोलीय लेंस

( D ) समतल दर्पण

Answer ⇒ ( C ) गोलीय लेंस

48. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:

( A ) अवतल दर्पण

( B ) समतल दर्पण

( C ) उत्तल दर्पण

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) उत्तल दर्पण

49. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केंद्र को दर्पण का कहा जाता है ?

( A ) मध्य

( B ) ध्रुव

( C ) गोलार्द्ध

( D ) अक्ष

Answer ⇒ ( B ) ध्रुव

50. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

( A ) मी.

( B ) सेमी.

( C ) मिमी

( D ) मात्रक विहीन

Answer ⇒ ( D ) मात्रक विहीन

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

51. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :

( A ) वक्रता केन्द्र

( B ) प्रकाशिक केन्द्र

( C ) द्वारक केन्द्र

( D ) अक्ष केन्द्र

Answer ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र

52. किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?

( A ) 50 सेमी फोकस दूरी का अवतल लेंस

( B ) 50 सेमी फोकस दूरी का उत्तल लेंस

( C ) 5 सेमी फोकस दूरी का अवतल लेंस

( D ) 5 सेमी फोकस दूरी का उत्तल लेंस

Answer ⇒ ( D ) 5 सेमी फोकस दूरी का उत्तल लेंस

53. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?

( A ) 1/v + 1/u = 1/f

( B ) 1/u – 1/v = 1/f

( C ) 1/v + u/1 = 1/f

( D ) v/1 + 1/u = 1/f

Answer ⇒ ( A ) 1/v + 1/u = 1/f

54. गोलीय दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्ष से निरूपित किया जाता है ?

( A ) C

( B ) P

( C ) O

( D ) F

Answer ⇒ ( A ) C

55. निर्वात में प्रकाश की छाल है?

( A ) 3 × 108 m/s

( B ) 2 × 108 km/s

( C ) 3 × 109 m/s

( D ) 3 × 1010 m/s

Answer ⇒ ( A ) 3 × 10 8 m/s

Physics Chapter 1 Objective Question

56. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दांतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?

( A ) अवतल दर्पण

( B ) समतल दर्पण

( C ) उत्तल दर्पण

( D ) सभी

Answer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण

57. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?

( A ) कम

( B ) अधिक

( C ) संतुलित

( D ) सभी

Answer ⇒ ( A ) कम

58. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?

( A ) कम

( B ) अधिक

( C ) संतुलित

( D ) कोई नही

Answer ⇒ ( B ) अधिक

59. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?

( A ) आभासी तथा उल्टा

( B ) आभासी एवं सीधी

( C ) काल्पनिक एवं सीधी

( D ) सभी

Answer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी

60. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केंद्र और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?

( A ) आभासी तथा उल्टा

( B ) आभासी एवं सीधी

( C ) काल्पनिक एवं सीधी

( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

61. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर

( B ) मध्य बिन्दु पर

( C ) अनंत पर

( D ) सभी पर

Answer ⇒ ( C ) अनंत पर

62. उत्तल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर

( B ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच

( C ) अनंत पर

( D ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बीच

Answer ⇒ ( C ) अनंत पर

63. प्रकाश की किरण गमन करती है –

( A ) सीधी रेखा में

( B ) टेढी रेखा में

( C ) किसी भी दिशा में

( D ) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) सीधी रेखा में

64. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?

( A ) निर्वात में

( B ) जल में

( C ) वायु में

( D ) कांच में

Answer ⇒ ( D ) कांच में

65. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

( A ) समतल दर्पण

( B ) उत्तल दर्पण

( C ) अवतल दर्पण

( D ) उतल लेंस

Answer ⇒ ( B ) उत्तल दर्पण

Physics Chapter 1 Objective Question

66. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

( A ) समतल दर्पण

( B ) उत्तल दर्पण

( C ) अवतल दर्पण

( D ) उतल लेंस

Answer ⇒ ( C ) अवतल दर्पण

67. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच

( B ) प्रकाशिक केंद्र और फोकस के बीच

( C ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बीच

( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) प्रकाशिक केंद्र और फोकस के बीच

68. अवतल लेंस के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर

( B ) फोकस पर

( C ) अनंत पर

( D ) ध्रुव पर

Answer ⇒ ( B ) फोकस पर

69. अवतल दर्पण के सामने अनंत पर रखे बिंब का प्रतिबिंब की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर

( B ) अनंत पर

( C ) ध्रुव पर

( D ) फोकस पर

Answer ⇒ ( D ) फोकस पर

70. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण 

(C) अवतल लेंस 

(D) उत्तल लेंस 

Answer ⇒ (D) उत्तल लेंस 

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers For Class 10 In Hindi

Physics Chapter 1 Objective Question Test

हमें आशा है कि आपने ऊपर दिए गए Class 10 के Physics के Chapter 1 के सभी objective questions को answer के साथ अच्छे से पढ़ लिए होंगे, अब यदि आपने अच्छे से पढ़ लिए है तो आपको इस Chapter का Test जरूर देना चाहिए तो उसके लिए आपको निचे दिए गए Test वाले बटन पर Click करना होगा  और उसके बाद आप आसानी से इस Chapter का Test दे पाएंगे | 

Physics Chapter 1 Objective Question With Answers In Hindi Pdf Download For Class 10

अब यदि आपने Objective Question को पढ़ लिया और Test भी दे दिया और आप इस Objective का PDF Notes को Download करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के नोचे कमेंट कर दीजिये की आपको कैसा लगा और अपने दोस्तों के पास भी शेयर कर दीजिये ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके | उसके बाद आपको निचे जो Download का बटन दिख रहा है उस पर click करके Download कर सकते हैं |

Sharing Is Caring:

Hi, My self Neeraj Kumar (Mahi) and I’m Collage student of Graduation. But I am a full time Blogger and i have been blogging since 2020. This blog website (Mahi Study) is Founded by me.

Leave a Comment