10 Interesting Facts In Hindi | दुनिया के कुछ रोचक और हैरान करने वाले तथ्य

10 Interesting Facts In Hindi : दोस्तों आपने  बहुत सी अजीबो गरीब कहानियों को सुना होगा या फिर सुनते आ रहे होंगे जो अपने आप में बहुत ही आश्चर्य करती है और इन पर यकीन करना थोड़ी मुश्किल होती है तो इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ (Amazing And Interesting Facts In Hindi) मजेदार और रोचक तथ्य (Rochak Tathy) और जगहों के बारे में बताएँगे जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना या देखा होगा | इस पोस्ट में हम 10 Interesting Palaces के 10 Amazing Facts In Hindi के बारे में जानेंगे कि आखिर  ऐसा क्यों होता है और क्या है इसके पीछे का रहस्य | तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा |

10 Interesting Facts In Hindi | दुनिया के कुछ रोचक और हैरान करने वाले तथ्य

1. इस झील का पानी जो भी छूता वो पत्थर बन जाता है 

10 Interesting Facts In Hindi

 क्या आपने एक ऐसी झील के बारे में सुना है जिसके पानी को जो भी छूता है वो पत्थर बन जाता है जी हाँ दोस्तों दरसल यह बात तंजानिया के  नाट्रन झील की है जहाँ पर एक फोटोग्राफर निक ब्रांडेट उतरी तंजानिया के नाट्रन झील के तट पर जाते है तो वहां के नज़ारे को देख कर वो दंग रह जाते हैं | वो देखते है कि झील के किनारे पर अलग अलग पशु पक्षियों के स्टेच्यू  पड़े हैं | 

वो सभी स्टेच्यू असली मरे हुए पशु पक्षियों के थे, जो भी जानवर और पशु पक्षी झील के पानी में जाते है वो कुछ ही देर में कैल्सिफाई होकर पत्थर बन जाते हैं | निक ब्रांडेट अपनी नई फोटो बुक ‘Across The Ravaged Land’ में लिखते हैं की कोई भी नहीं जनता है की यह कैसे मरे है पर लगता है झील के अत्यधिक रिफ्लेक्टिव नेचर ने उन्हें दिग्भ्रमित किए है जिसके फलस्वरूप वो सब पानी में गिर गए | 

वे इस बुक में आगे लिखते हैं कि इस पानी में नमक और सोडा की मात्रा बहुत ज्यादा है | इतना ज्यादा कि मेरी कोडक फिल्म बॉक्स की स्याही को कुछ ही सेकंड में जमा दिया | पानी में नमक और सोडा की ज्यादा मात्रा इन पक्षियों के मृत शरीर को सुरक्षित रखती है इन पक्षियों के फोटो का संकलन ब्रांडेट ने अपनी नई पुस्तक  ‘Across The Ravaged Land’ में किया है | 

यह किताब उस फोटोग्राफी डॉक्युमेंट का तीसरा वॉल्यूम है जिसमे पूर्वी अफ्रीका में जानवरों के गायब होने पर लिखा है | पानी में एल्काइन का स्तर PH 9 से  10.5 है यानी अमोनिया जितना एल्काइन | पानी में वह तत्व पाया गया जो ज्वालामुखी के राख में पाया जाता है | 

इस तत्वों का प्रयोग मिस्र वासी गर्मियों के मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए रखते हैं | वह अपनी किताब में आगे लिखते है कि सारे प्राणी calcification के कारण चट्टान की तरह मजबूत हो चुके हैं इसलिए बेहतर फोटो लेने के लिए हम उनमे किसी तरह के बदलाव नहीं कर सकते थे इसलिए फोटो लेने के लिए हमने उन्हें ऐसे ही पेड़ो और चट्टानों पर रख दिया 

यह भी  पढ़े :

2. एक अनोखी नदी जो हर मौसम में अपना रंग बदलती है 

10 Interesting Facts In Hindi

दोस्तों क्या आपको एक ऐसी नदी के बारे में पता है जो हर साल अपना रंग बदलती है, नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं | इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स है जो कोलंबिया में बहती है और इस नदी की लम्बाई करीब 100 किलोमीटर है और चौड़ाई करीब 20 कोलोमीटर है | कैनो क्रिस्टल नदी का पानी कभी लाल कभी पीला कभी नीला तो कभी हरा हो जाता है इसलिए इस नदी को लिक्विड रेनबो के नाम से जाना जाता है | यह जगह अब मशहूर पिकनिक स्पॉट बन चुकी है | 

दरअसल इस कैनो क्रिस्टेल्स नदी में मकरोनिया क्लैव गैरा नाम का पौधा है जिसके कारण इसका रंग बदलता रहता है | इस पौधे को किसी खास मौसम में निश्चित जल या निश्चित रौशनी मिले तो इसका रंग हल्का या फिर गहरा गुलाबी और हल्का या गहरा लाल हो जाता है मगर कभी कभी इसका रंग नीला , पीला और नारंगी हो जाता है | 

प्रकृति के इस खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए यहाँ कुछ नियम भी बनाए गए है जैसे एक ग्रुप में सात से ज्यादा लोग यहाँ नहीं जा सकते और एक दिन में दो सौ से ज्यादा लोगो को इस क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं है| 

यह भी पढ़े

3. एक ऐसा समुद्र जिसमें कोई डूब नहीं सकता 

10 Interesting Facts In Hindi

इजराइल के समुद्र को मृत सागर के नाम से जाना जाता है यह समुद्र पृथ्वी के सतह से मात्र 420 किलोमीटर गहरा है | इस समुद्र की सबसे खास बात यह है की इस समुद्र में कोई भी डूब नहीं सकता है | 

यहाँ बिना किसी डर के आप आसानी से तैर सकते हैं | 

आम पानी के तुलना में इस पानी में 20 गुना ज्यादा ब्रोमीन 50 गुना ज्यादा मैग्नीशियम और 10 गुना ज्यादा आयोडीन होता है | इस वजह से ना तो यह पानी पीने लायक होता है और नहीं इसमें मौजूद नमक उपयोग किया जा सकता है | 

इस समुद्र में नमक की संघनता ज्यादा होने के कारण जल में रहने वाले जीव भी जीवित नहीं रह सकते, इसलिए इस समुद्र को मृत सागर कहा जाता है | इस समुद्र के पास में पिकनिक स्पॉट होटेल बने हुए हैं  और यहाँ पर हर समय लोगो की भीड़ लगी रहती है | 

4. यह है नरक का दरवाजा 

10 Interesting Facts In Hindi

दोस्तों तुर्कमेनिस्तान के कराकुम रेगिस्तान में दरवाजा नाम का एक गड्ढा है जिसमें बीते 50 वर्ष से आग धधक रही है जिसे नरक का दरवाजा कहते हैं | यह गड्ढा एक गैस क्रेटर है जो मीथेन गैस के वजह से जल रहा है |

सन 1971 में जियोलॉजिस्ट का एक ग्रुप Oil की खोज में गड्ढा खोदना शुरू किया, लेकिन थोड़ा देर खोदने के बाद उन्होंने देखा की जमींन से गैस निकल रही है | जिस जगह पर वे लोग खोद रहे थे उस जगह से बहुत दूर तक का area अचानक से धस गया और अचानक से बहुत सारा  गैस निकलने लगा | जब उन्हें साँस लेने में दिक्कत होने लगी तो उन्होंने गैस को Release करने के लिए आग लगा दी | 

उन्हें लगा कि एक हफ्ते में आग बुझ जाएगी और सारा गैस निकलकर यह नार्मल गड्ढा बन जाएगा | उस जगह पर वो Mysterious गैस इतनी मात्रा में उपस्थित है कि वो उस जगह पर आज भी जल रही है | गड्ढे की गहराई 98 Feet और व्यास 226 Feet है | 

दोस्तों आपको बता दे की अगर किसी जगह पर बहुत ज्यादा मात्रा में गैस निकले और उसे Handle नहीं किया जा सके तब यह Rule बनाया गया है कि उस जगह को जला दिया जाए ताकि Area Clean हो जाए | 

5. एक ऐसा मंदिर जहाँ चूहों का जूठा प्रसाद खाते हैं 

10 Interesting Facts In Hindi

दोस्तों हर एक मंदिर से जुडी कुछ न कुछ मान्यताएं होती है और रिवाज होते हैं जिन्हें भक्तगण बमुखी अनुसरण करते हैं और ईश्वर की आराधना करते हैं लेकिन आप से कहा जाए कि एक ऐसा मंदिर है जहाँ पर 24000 से भी ज्यादा चूहे मौजूद है तो क्या आपको विश्वास होगा,शायद नहीं | तो आपको बता दे कि यहाँ हम माता करणी के बारे में बात कर रहे है जहाँ करणी माता के मूर्ति के साथ हजारों की संख्या में चूहे मौजूद है जो राजस्थान के बीकानेर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | 

दोस्तों जो भी भक्तगण यहाँ पर पूजा करने जाते हैं वो इन चूहों की भी पूजा करते हैं | इन चूहों का जूठा प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाता है | इस मंदिर में चूहों की संख्या कितनी है ? आप इस बात से पता लगा सकते है कि लोगों को जमीन पर पैर उठाकर चलने के बजाय पैर घिसलकर करणी माता के मूर्ति तक जाना होता है | 

दोस्तों आपको यह जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि अगर एक भी चूहा मर जाता है तो उसके स्थान पर सोने से बने चूहे का इस्तेमाल किया जाता है और यहाँ पर सफ़ेद चूहे भी है जिन्हें पवित्र माना जाता है | 

6. एक ऐसा झील जिसके पानी का रंग गुलाबी है

10 Interesting Facts In Hindi

दोस्तों भारत अपने आप में कई रहस्य को समेटे हुआ है ,यहां कुछ ऐसे ज्योग्राफिकल कंडीशन है जिसको लेकर साइंटिस्ट से लेकर जियोलॉजिस्ट तक हैरान है | ऐसे ही महाराष्ट्र में एक जगह है बुलढाणा जिला, जहां पर लोनार लेक है जो खारे पानी का झील है यह एक क्रेटर झील है और इसका निर्माण उल्कापिंड के गिरने से हुआ था 

हाल ही में झील का पानी गुलाबी हो गया है जो वलार्थिया जीवाणु की बड़ी संख्या में मौजूदगी का कारण हुआ है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लोनार झील की सतह से 1 मीटर नीचे कोई ऑक्सीजन नहीं है इसके खारे पानी का पीएच केवल 10 पॉइंट 5 है लोनार झील को नेशनल जिओ मॉन्यूमेंट भी घोषित किया गया है यह महाराष्ट्र टूरिस्ट स्पोर्ट्स में से एक है | 

7. निधिवन का रहस्य

10 Interesting Facts In Hindi

दोस्तों निधिवन मथुरा का एक पवित्र जगह है जहां रात होते ही निधिवन का रहस्य गहरा हो जाता है दिन में यह जगह जितने गुलजार रहती है रात होते ही यहां इंसान तो दूर की बात है उल्लू और चीटियां भी कदम नहीं रखते हैं यहां की मान्यता है कि रात को इस जगह पर बनके बिहारी रासलीला करते हैं खास बात यह है की रासलीला देखना मना है इसलिए वन  के आसपास घरों में खिड़कियां ही नहीं है मथुरा जिले के वृंदावन में लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं|

यहां पर लगे हुए तुलसी का पेड़ सबसे दिलचस्प है क्योंकि यहां पर तुलसी का पेड़ जोड़े में है कहा जाता है कि रात के समय जब कृष्ण राधा रास रचाते हैं तब यही तुलसी का पेड़ गोपियां बन जाते हैं और सुबह फिर से उसी अवस्था में आ जाते हैं इन तुलसी के पेड़ों की यह भी मान्यता है कि इनका एक पत्ता भी कोई यहां से नहीं ले जा सकता कहा जाता है कि आज तक जो भी इनके पत्तों को ले गया वह किसी न किसी आपदा का शिकार जरूर हुआ है 

गीली दातुन और बिखरा हुआ बिस्तर निधिवन में मौजूद पंडित और महंत बताते हैं कि हर रात भगवान श्री कृष्ण के कक्ष में उनका बिस्तर सजाया जाता है दातुन और पानी का लोटा रखा जाता है जब सुबह मंगला आरती के लिए पंडित उस कक्ष को खोलते हैं तो लोटे का पानी खाली दातुन गिली पान खाया हुआ और कमरे का सामान बिखरा हुआ मिलता है |

8. यहाँ की जाती है मेंढकों की शादी 

दोस्तों अगर आपको पता है तो अच्छी बात है अगर नहीं , तो हम आपको बता दे की देश के कई ऐसे इलाके हैं जहाँ बारिश नहीं होने  पर कुछ जगहों पर लोग मेंढक को पकड़ कर एक घड़े के बर्तन में बंद करके मिटटी में गाड़ देते है लेकिन कुछ जगहों पर मेंढक और मेंढकी को पकड़कर उनकी शादी कराई जाती है | 

 इस परम्परा की शुरुआत असम के त्रिपुरा से हुई है |

तो दोस्तों यह थी 10 Interesting Facts In Hindi दुनिया के कुछ रोचक और हैरान करने वाले तथ्य, जिनसे आप बेखबर थे और हमारे इस पोस्ट को पढ़ करके आप इन 10 Interesting Palaces रोचक तथ्य और रहस्य को जान चुके है और हम आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी | 

तो दोस्तों आपको और किस टॉपिक पर पोस्ट चाहिए हमें कमेंट में जरूर बताइए | पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले |